अभी तक कर चुके है 503 कथाएं, भारत के लगभग 10 प्रदेशो में कर चुके है कथा
बद्दी/सचिन बैंसल: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के साथ लगती कंडोल पंचायत के गांव ठेड़पुरा निवासी कथावाचक जगमोहन दत्त शास्त्री हिमाचल प्रदेश के पहले कथा वाचक बन गए हैं। जिनके अपने यूट्यूब चैनल जगमोहन हिमाचल पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं। जगमोहन दत्त शास्त्री ने बताया कि वह 2009 से लगातार भागवत कथा व राम कथा कर रहे हैं और अभी तक वह 503 कथाएं कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी पढ़ाई अपनी पंचायत के गांव तुझार से की है और उन्होंने अपनी शास्त्री की पढ़ाई श्री नैना देवी जी से की है।
उन्होंने बताया कि वह भारत के लगभग 10 प्रदेशों में कथा कर चुके हैं और उन्हें कई बार विदेश से भी ऑफर आया है लेकिन उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के पहले ऐसे कथा व्यास बने हैं जिनके यूट्यूब पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं । उन्होंने समस्त सनातन प्रेमियों का धन्यवाद किया है कि जिन्होंने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है।उन्होंने कहा कि वह सदैव सनातन के लिए काम करते रहेंगे और सनातन का परचम इसी तरह भारतवर्ष के कोने-कोने में लहराएंगे।