अलवरः तीन साल की बच्ची पर सियार ने हमला कर दिया। हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका इलाज जारी है। घटना मालाखेड़ा के खेड़ली पिचनोत गांव की है। सियार ने बच्ची के एक गाल को बुरी तरह चबा दिया। पीड़ित बच्ची के पिता रवि कुमार ने बताया कि वह और उसकी पत्नी खेत में लकड़ी काटने गए थे।
तीन साल की बेटी दीवांशी भी साथ में थी और पास ही पेड़ के नीचे खेल रही थी। इसी दौरान अचानक एक सियार खेत में घुस आया और मौका पाकर उसने बच्ची के मुंह पर जोरदार हमला कर दिया। कान के पास भी चोट आई है बच्ची के एक तरफ के गाल को बुरी तरह चबा लिया। बच्ची की चीख सुनकर उसके पिता दौड़े तो सियार भाग गया। परिजन बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है। परिजनों का कहना है कि बच्ची अभी भी दर्द और घबराहट में है।
