टेकः आज के समय में Instagram काफी पॉपूलर हो गया है। हर किसी का Instagram पर अकाउंट होना लाजिमी है। ऐसे में ऐप की प्राइवेसी को लेकर यूजर्स के मन में कई तरह के सवाल आता है कि कहीं कोई और तो नहीं उनके इंस्टाग्राम अकाउंट का यूज कर रहा है। कई बार ऐसा भी होता है कि आप किसी काम से अपने दोस्त या किसी दूसरे के फोन या फिर लैपटॉप पर अपना अकाउंट ओपन करते हैं। काम हो जाने के बाद उसे लॉग आउट करना भूल जाते हैं। या फिर पासवर्ड उस फोन से सेव हो जाता है, इसलिए बाद में वे आपके अकाउंट का यूज करते हैं।
हालांकि, इससे बचने के लिए इंस्टाग्राम आपको एक ऐसी सुविधा देता है, जिसकी मदद से आप अपने फोन से ही देख सकते हैं कि किस-किस डिवाइस में आपका इंस्टाग्राम ओपन है। आप उसे वहां से लॉग आउट भी कर सकते हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम की सेटिंग में एक ऐसा ऑप्शन मिलता है, जो आपको अपने ही फोन से किसी भी डिवाइस में लॉग इन अकाउंट को लॉग आउट करने की सुविधा देता है। इसके लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड नहीं करनी होगी।इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना होगा। उसके बाद राइट साइड में प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना होगा। आपको सबसे ऊपर राइट साइड में हैमबर्ग आइन पर क्लिक कर दें। फिर आपको Account Center पर क्लिक करना होगा। अब अकाउंट सेटिंग में जाकर Password and Security पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको सबसे नीचे आना है। फिर Where you are logged in पर क्लिक करना है। फिर फेसबुक को सिलेक्ट कर लें। अब आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट दिख जाएगी, जिन पर आपका अकाउंट लॉग इन है। अब आप जिस डिवाइस से लॉग आउट करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपको लॉग आउट का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करके आप अकाउंट को उस डिवाइस से लॉग आउट कर सकते हैं।