बॉलीवुड: दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। एक्ट्रेस ने हॉलीवुड हिट ‘द इंटर्न’ के मोस्ट अवेटड हिंदी रिमेक में काम करने से मना कर दिया है। मिड-डे की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, वो इसमें लीड एक्ट्रेस का किरदार नहीं निभाएंगी हालांकि वह फिल्म में निर्माता के तौर पर नजर आएगी। उम्मीद यह भी थी कि वह फिल्म में एनी हैथवे का किरदार निभाती हुई पर्दे पर नजर आएंगी।
एनी हैथवे कंपनी में एक रिटायर्ड व्यक्ति (रॉबर्ट डी नीरो के किरदार) को इंटर्न के तौर पर चुनती हैं। वहीं दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर 2020 में अपने निधन से पहले डी नीरो के किरदार में नजर आने वाले थे परंतु बाद में अमिताभ बच्चन इन रोल को निभाने के लिए सहमत हो गए।
इस बार दीपिका फिल्म में एक्टिंग से हटकर पूरी तरह से निर्माता के तौर पर नजर आएंगी। इस रीबूट की क्रिएटिव प्रोसेस को दिखेगी। एक नई एक्ट्रेस को इस लीड कैरेक्टर के लिए अप्रोच भी किया जा रहा है जिस भूमिका को पहले दीपिका निभाने वाली थी।
ये है फिल्म की कहानी
अगर बात ‘द इंटर्न फिल्म’ की करें तो 70 साल के बेन व्हिटेकर (डी नीरो) एक तेजी से बढ़ते हुए ऑनलाइन फैशन स्टार्टअप में सीनियर इंटर्न के तौर पर शामिल होते हैं। शुरुआत में कंपनी की फाउंडर जूल्स ऑस्टिन (एनी हैथवे) को बेन पर यकीन नहीं होता कि वह यह कर सकते हैं लेकिन धीरे-धीरे बेन का काम करने का तरीका और उनकी इंटेलिजेंस जल्द ही पूरी टीम का दिल जीत लेती है। बेन प्रोफेशनल करियर के साथ-साथ जूल्स का पर्सनल लाइफ में भी बहुत साथ और सलाह देते हैं।
इसलिए छोड़ी दीपिका ने फिल्म
दीपिका की पिछली फिल्में ‘फाइटर’, ‘सिंघम अगेन’ और ‘कल्कि 2898’ ई. थी। ये सभी 2024 में हुई थी। उनकी अगली फिल्मों में शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ और ‘कल्कि 2898 ई.’ का सीक्वल भी शामिल है। इसी बीच में उन्होंने संदीप रेड्डी वंगा की ‘स्पिरिट’ छोड़ दी। इस फिल्म में दीपिका के साथ प्रभास दिखने वाले थे। फिल्म छोड़ने का कारण दीपिका का 8 घंटे सेट पर काम करना था। उन्होंने सेट पर 8 घंटे काम करने के लिए कहा था। इस पर फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने अपनी राय भी दी थी। कई लोगों ने उनका इस बात पर सपोर्ट भी किया था।
दीपिका का प्रोडक्शन हाउस और बड़ा प्लान
आपको बता दें कि दीपिका इससे पहले भी अपनी कंपनी KA प्रोडक्शन्स के अंतर्गत फिल्मों में को-प्रोडक्शन का काम कर चुकी हैं परंतु इस बार वह पूरी तरह से प्रोड्यूसर के रोल में ही दिखेगी। सूत्रों के अनुसार, आने वाले समय में दीपिका पांच बड़े प्रोजेक्ट्स लेकर आने वाली हैं। इसमें द इंटर्न उसमें पहला होगा। उनका लक्ष्य ऐसी कहानियां बनाना है जो भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों के साथ जुड़ पाए।