टेक्नोलॉजी: एप्पल अब अपना iphone 17 और iphone 17 pro सीरीज को लॉन्च करने वाला है। इससे पहले ही कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि यह लॉन्चिंग 9 सितंबर होगी। भारतीय समय के अनुसार, यह लॉन्चिंग रात में 10:30 बजे होगी। कयासल यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान कंपनी के द्वारा नए Airpods और Apple Watch को भी अनवील कर सकती है।
एप्पल आईफोन 17 लाइनअप में आपको कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। एप्पल इंटेलिजेंस, नया सैल्फी कैमरा लेंस, प्रोसेसर और कई नए फीचर्स इसमें अनवील किए गए हैं। एप्पल के लेटेस्ट वर्जन ios 26 को लेकर भी एप्पल के इवेंट में नया अपडेट दिया जाएगा।
एप्पल इस साल आईफोन 17 लाइनअप को अनवील करेगा। कंपनी इस साल भी 4 मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसमें आईफोन 17 प्लस की जगह आईफोन 17 एयर आ सकता है। आईफोन 17 एयर को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह अल्ट्रा थिन बॉडी थीम जैसा स्मार्टफोन होगा। इसकी बॉडी स्लिम होगी और बैक पैनल पर सिंगल रेयर कैमरा सेटअप आपको मिलेगा।
ऐसा होगा डिजाइन
वहीं बात यदि आईफोन 17 के डिजाइन की करें तो यह कुछ आईफोन 16 के जैसा ही होगा। अपकमिंग हैंडसेट में 6.3 ईंच का डिस्पले हो सकता है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट आपको मिलेगा। इसके अलावा इसमें 24mp फ्रंट कैमरा भी आपको मिलेगा। इसमें A19 न्यू चिप का इस्तेमाल होगा।
इसकी कीमत क्या होगी इस बारे में अपनी कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि कंपनी के द्वारा इस बार आईफोन की कीमतों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। बीते साल लॉन्च आईफोन 16 की शुरुआती कीमत 799 अमेरिकी डॉलर थी। भारत में इसकी कीमत 79,990 रुपये रखी गई थी। अब आईफोन 197 की क्या कीमत होगी उसकी ऑफिशियल डिटेल्स अब कल ही पता चलेगी।