जालंधर, ENS: फाटक के बीच इनोवा कार फंसने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार करतारपुर से कपूरथला की ओर जाते मार्ग पर बने फाटक का यह हादसा है। जहां फाटक क्रास करते समय अचानक इनोवा कार फाटक के बीच फंस गई। वहीं गेटमैन द्वारा फाटक को बंद कर दिया गया।
इनोवा कार के रेलवे क्रॉसिंग के बीच फंसने के कारण इनोवा कार चालक की सांस अटक गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि एक और से कार फाटक में फंसी हुई है, दूसरी ओर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन गुजर रही है। कार में सवार दोनों व्यक्तियों की सांस अटकी हुई है।