वहीं जरूरतमंद को राशन देने के साथ-साथ अन्य मदद भी इनरव्हील टीम आगे बढ़ कर के प्रदान कर रही है। पर्यावरण जागरूता के लिए भी क्लब लगातार कार्य कर रहा है तथा पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जनचेतना पैदा करने के भी कार्य किए जा रहे है। स्वास्थय क्षेत्र में भी क्लब मेडिकल कैंपस के आयोजन व स्वास्थय के प्रति चेतना पैदा करने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन्नरव्हील क्लब की सारी टीम बेहतर समाज के निर्माण के लिए भी प्रयासरत है। महिलाओं का सशक्तिकरण हो इस दिशा में भी काम किया जा रहा है। महिलाएं अधिक से अधिक सेवा कार्यों से जुड़े इस को लेकर बेहतर प्रयास हुए हैं और नये सदस्य क्लब के साथ जुड़ रहे हैं। क्लब की सचिव शोभा सोनी ने कहा कि क्लब का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करते हुए सही मायनों में जरूरतमंद तक पहुंचकर मदद करना है और इन्नरव्हील क्लब पिछले लंबे समय से बेहतरीन काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि जहां हम सेवा के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं अपनी संस्कृति की विरासत को भी आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। क्लब की नई टीम ने पिछले वर्ष की प्रधान सीमा वशिष्ठ व टीम को शानदार कार्य करने के लिए सराहना की तथा उन्हेंं उपहार भी भेंट किए। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रमा कंवर,सचिव शोभा सोनी,कैशियर रेखा शर्मा,क्लब एडिटर डा.जागृति दत्ता,पूर्व प्रधान सीमा वशिष्ठ,पूर्व प्रधान जतिंद्र कौर,पूजा कपिला,अमरजीत बबली,पूर्व सचिव रंजना जसवाल,कमला कँवर,रमा कालिया,सुनीता शर्मा,हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान की इंस्ट्रक्टर निशा व छात्राएं उपस्थित रही।
बाक्स कार्यक्रम में वल्र्ड यूथ स्किल डे के उपलक्ष्य में संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष प्रशिक्षण संस्थान ऊना की छात्राओं ने डाल्स मेकिंग स्पर्घा में भाग लिया। नवनीत, संगीता, शालू, आमिता, मनप्री