ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाख़िला लेने के इच्छुक छात्रों को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मीता शर्मा ने सूचित किया है कि वाणिज्य संकाय के एम.काम. पाठ्यक्रम और कला संकाय के राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेज़ी विषय के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु महाविद्यालय पोर्टल https://newadmission.govtpgcollegeuna.in/ पर 20 जुलाई से 30 जुलाई 2024 सांयकाल 5 बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 1 अगस्त को 4 बजे प्रथम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के छात्रों की काउंसिलिंग 02 और 03 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 03 तक होगी। छात्र अपने मूल प्रमाणपत्र के साथ निर्धारित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपने प्रमाण पत्रों की जाँच कराकर फ़ीस 04 अगस्त तक जमा कर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रतीक्षा सूची का प्रदर्शन 05 अगस्त को सायंकाल 4 बजे किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची के छात्रों की काउंसिलिंग 06 अगस्त को होगी और 07 अगस्त तक फ़ीस जमा करनी होगी । यदि किसी पाठ्यक्रम में निर्धारित सीट रिक्त रहती है तो 08 अगस्त को पहले आओ पहले दाख़िला पाओ के तहत दाख़िला दिया जाएगा