ऊना/सुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ऊना द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चंद्रलोक कालोनी ऊना स्थित दिव्यांगों हेतू नेशनल करियर सर्विस सेंटर (एनसीएससी)में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीएससी ऊना के सहायक निदेशक रंजन चंकाकटी मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए,जबकि कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चाईल्ड वेलफेयर कमेटी ऊना की चेयरपर्सन एडवोकेट मीनाक्षी राणा व सदस्य रीना चंदेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। समारोह में दिव्यांगों हेतू नेशनल करियर सर्विस सेंटर ऊना से शिक्षित-प्रशिक्षित होकर अलग-अलग कार्यक्षेत्र में रोजगार में समाहित हुई उन पंाच सफल दिव्यांग महिलाओं को शाल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,जो अपनी दिव्यांगता को पीछे छोड़ अपने जीवन में मेहनत व लगन से सफलता प्राप्त कर अन्य दिव्यांग महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनी है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि एनसीएससी के सहायक निदेशक रंजन चंकाकटी ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके विभाग में सभी उच्च पदों पर केंद्रीय स्तर पर महिलाएं कार्यरत है तथा उनके नेतृत्व में यह सेंटर पुरे हिमाचल प्रदेश के दिव्यांगों के कल्याण व उत्थान के लिए कार्यरत है। उन्होंने इन्नर व्हील क्लब को साधुवाद देते हुए कहा कि जिन दिव्यांग महिलाओं को सम्मानित करने के लिए चयनित किया गया है,उन्होंने वास्तव में न केवल अपने लिए सम्मानजनक जीवन की राह को चुना है,बल्कि अन्यों के लिए भी वह प्रेरणा की स्त्रोत बनी है। उन्होंने कहा कि उनका सेंटर भविष्य में भी इन्नर व्हील क्लब के साथ मिलकर दिव्यंाग जनो के कल्याण के लिए कार्य करेगा।
कार्यक्रम को इन्नर व्हील क्लब की अध्यक्ष रमा कंवर ने संबोधित करते हुए दिव्यांग महिलाओं के कल्याण के लिए सेंटर द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर दिव्यांग महिलाएं आत्मनिर्भर व सम्मानजनक जीवन जीकर अन्य के लिए प्रेरणा बनी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकती है। कार्यक्रम को दिव्यांग केंद्र के अनुदेशक उपिंद्र सिंह,इन्नर व्हील क्लब की सचिव शोभा सोनी,सदस्य मीरा मेहता,सुनीता शर्मा ने भी संबोधित किया। इससे पहले क्लब सदस्यों ने इन्नर व्हील प्राथना से कार्यक्रम शुरू किया। क्लब सदस्यों ने मुख्यातिथि रंजन रंजन चंकाकटी,डिस्ट्रिक्ट चाईल्ड वेलफेयर कमेटी ऊना की चेयरपर्सन एडवोकेट मीनाक्षी राणा व सदस्य रीना चंदेल,उपिंद्र सिंह को शाल,टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
यह हुई सम्मानित
सम्मानित होने वाली दिव्यांग महिलाओं में जिला कोषागार ऊना में कार्यरत भावना,प्लानिंग विभाग में कार्यरत दीक्षा देवी,उपायुक्त कार्यालय स्थित पहल कैंटीन ऊना में कार्यरत बबीता रानी,जेबीटी,बीए व एमए की शिक्षा प्राप्त कर रोजगार में समाहित दिव्यांग राकेश कुमारी तथा गुरू सन आर्किटेक्चर,प्लानिंग व इंटीरियर डिसाईनिंग का कार्र्य कर रही दिव्यांग महिला हिना कुमारी शामिल है।
कार्यक्रम में एनसीएससी के सहायक निदेशक रंजन चंकाकटी,डिस्ट्रिक्ट चाईल्ड वेलफेयर कमेटी ऊना की चेयरपर्सन एडवोकेट मीनाक्षी राणा व सदस्य रीना चंदेल,अनुदेशक उपिंद्र सिंह,संजीब कुमार,शशी कुमार,नरेश कुमार,गौरव कुमार,हरदीप कौशल,राजकुमार,हरभजन सिंह,इन्नर व्हील क्लब ऊना की अध्यक्ष रमा कंवर,सचिव शोभा सोनी,कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा,सुमन पुरी,अमरजीत बबली,सुनीता शर्मा,कमला कंवर,मीरा मेहता,रमा कालिया,निरूपमा महाजन,पीएनबी आरसेटी की प्रशिक्षु छात्राएं,एनसीएससी दिव्यांग केंद्र के दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।