जालंधर, ENS: इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में पुलिस की गिरफ्त से अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है। वहीं बीते दिन बठिंडा की एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि अमृतपाल सिंह विदेश भाग गया है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पुलिस ने एलओसी जारी कर दिया है। दूसरी ओर दो दिन पहले अमृतपाल सिंह के हक में पाकिस्तानी शहजाद भट्टी उतरा था। शहजाद भट्टी ने सोशल मीडिया पर अमृतपाल सिंह की तारीफ करते हुए उसकी हर तरह से मदद करने का ऐलान किया था।
पाकिस्तानी शहजाद भट्टी पर भड़की इन्फ्लुएंसर सुरलीन कौर, किया अहम खुलासा, देखें वीडियो#TheRajaSaabTeaser #MalavikaMohanan #Lufthansa #Prabhas pic.twitter.com/LrRBaJFKj1
— Encounter India (@Encounter_India) June 16, 2025
वहीं अब शहजाद भट्टी पर इन्फ्लुएंसर सुरलीन कौर ने जमकर भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए इन्फ्लुएंसर सुरलीन कौर ने कहा कि एक पाकिस्तान का शहजाद भट्टी है जो एक साल से मेरे साथ लड़ रहा है। उसने मेरे खिलाफ वीडियो भी पोस्ट की थी। सुरलीन ने कहा कि वह अकेली ही उनके साथ लड़ रही थी और सिखों के लिए कोई भी लड़की खड़ी नहीं हुई थी।लेकिन इन लोगों ने फोटो लगाकर बहुत गलत की। अब उस शहजाद भट्टी ने वीडियो जारी कर कहा कि वह अमृतपाल सिंह मेहरू के साथ है।
सुरलीन ने वीडियो में भट्टी की एक क्लिप दिखाई है। जिसमें उसने भट्टी को पोल खोलते हुए सभी लोगों के ध्यान से इस क्लीप को सुनने के लिए कहा है। सुरलीन ने वीडियो में कहा कि सुनें कि किस तरह शहजाद भट्टी सिख लड़कियों के खिलाफ गलत शब्दावली का इस्तेमाल कर रहा है और सिख लड़कियों को मुस्लिम बनाने की बात करता सुनाई दे रहा है। हालांकि इस क्लिप को लेकर हमारा चैनल कोई पुष्टि नहीं करता।
बता दें कि पिछले कुछ समय से भट्टी द्वारा पंजाब के लोगों के प्रति आपत्तिजनक बयान सामने आ रहे है। इससे पहले भट्टी का जालंधर के इन्फ्लुएंसर रोजर संधू के साथ विवाद भी हुआ था। उस दौरान रोजर संधू ने भी भट्टी पर हिंदू और सिख धर्म के खिलाफ भट्टी पर आपत्तिजनक बयान देने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया था कि भट्टी ने रोजर के घर पर ग्रेनेट अटैक करवाकर उसकी जिम्मेदारी ली थी।