ऊना/सुशील पंडित: हिम कैप्स लॉ कॉलेज बढेडा नए नए छात्रों के आगमन पर इंडक्शन और ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कर रहा है। संस्थान के अध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने बताया कि हिम कैप्स लॉ कॉलेज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार हर साल इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन करता रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि संस्थान के छात्र देश व प्रदेश में जिला ऊना का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस इंडक्शन प्रोग्राम के पहले दिन छात्रों का स्वागत फूलों से किया गया। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ जसवंत सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलेगा। जिस में उन्होंने कहा कि इस इंडक्शन प्रोग्राम में ऊना जिला के वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं महाविद्यालयों से प्राचार्यों को आमंत्रित किया गया है, इस अवसर पर इंडक्शन प्रोग्राम की समन्वयक डॉ एकता सूद ने बताया कि पूर्व छात्र भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं। इस अवसर पर सभी सहायक प्रोफेसर भी मौजूद रहे।