नई दिल्लीः पहलगाम में आतंकियों द्वारा टूरिस्ट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर देश भर में भारी रोष पाया जा रहा है। वहीं अब भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ (ISIS Kashmir) नाम के एक मेल आईडी से जान से मारने की धमकी मिली है।
जिसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर एफआईआर के लिए औपचारिक शिकायत दर्ज कराई और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उपाय करने की मांग की। भारतीय टीम के हेड कोच अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते हैं। गौतम गंभीर ने कायर आतंकवादियों के पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति शोक व्यक्त किया था। साथ ही उनके लिए न्याय की मांग की थी। गंभीर की छवि देश भक्त की है।
वह क्रिकेट मैदान से लेकर अपने बयानों तक में पाकिस्तान का खुलकर विरोध करते दिखते हैं और देश प्रेम की बात करते हैं। यही वजह है कि वह पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए जवानों के परिवारों की मदद कर रहे हैं। यहां बताना जरूरी है कि भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थीं, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई।