नई दिल्ली: अमेरिकी से पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर की न्यूक्लियर धमकी के एक दिन बाद भारत सरकार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने मुनीर के इन बयानों को बहुत ही गैर जिम्मेदार बताया है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार ने आसिम मुनीर के न्यूक्लियर धमकी से जुड़े बयान को बहुत ही गैर जिम्मेदाराना बताकर इसको खारिज कर दिया है। सरकार का कहना है कि ऐेसे बयानों से पाकिस्तान क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है।
आसिम मुनीर के बयान पर नई दिल्ली से जुड़े भारत सरकार के सूत्रों ने बताया है कि पड़ोसी मुल्क के बयान न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी खतरा है। इससे दुनिया को पाकिस्तान के परमाणु क्षमताओं को लेकर चिंतित होना चाहिए।
सरकारी सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने एक बार फिर से गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। इसमें न्यूक्लियर हथियार भी शामिल हैं। ऐसे में दुनिया को यह देखना चाहिए कि पाकिस्तान कैसे न सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है।
भारत सरकार ने कहा है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ का यह बयान उस पैटर्न का हिस्सा है जहां वो बेफिजूल बाते करते हैं। जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना की मदद करता है तो वो अपने असली रंग दिखा देता है। यह इस बात का संकेत है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र है नहीं है वहां पर सेना ही सबकुछ कंट्रोल करती है। पाकिस्तान जैसे नॉन स्टेट एक्टर के हाथों में परमाणु हथियार रखना बहुत खतरनाक है।
क्या बोले आसिम मुनीर?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमक भी दी है। उन्होंने कहा कि यदि इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस होता है तो वह आधी दुनिया को अपने साथ में ले डूबेगा। अमेरिका के टैम्पा में आयोजित डिनर करने के लिए पहुंचे आसिम मुनीर ने कहा कि – ‘हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। यदि हमें लगा कि हम डूब रहे हैं तो आधी दुनिया को अपने साथ में ले डूबेंगे’।
read in english:
India Condemns Pakistani Army Chief’s ‘Nuclear Sabre-Rattling’ Remarks in U.S.
मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा था कि – ‘हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे। सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई भी कमी नहीं है’।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
गौरतलब है कि मुनीर अभी भी अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर हैं। वह अमेरिकी सेना के जनरल और यूनाइटेड स्टेट्स सेंट्रल कमांड (CENTCOM) के कमांडर माइकल कुरिला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने के लिए वाशिंगटन में गए हैं। कुरिला ने अपने कार्यकाल में आतंकवाद से निपटने के लिए पाकिस्तान को एक अच्छा साझेदार बताया था।