नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच में नया व्यापार समझौता अब करीबन तय ही माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच में हुई कई दौर की बातचीत अब यह चर्चा अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई ङै। सरकार का यह कहना है कि समझौता तभी होगा जब यह दोनों देशों के हित में होगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच में व्यापार समझौते में अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन चुकी है। अब अमेरिका की ओर से अंतिम जवाब का इंतजार किया जा रहा है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बातचीत काफी हद तक पूरी हो गई है। अब शायद आगे किसी भी दौर की जरुरत नहीं पड़ेगी।
टैरिफ कम करने का दिया था संकेत
इससे पहले भी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नेयह कहा था कि अमेरिका भारत पर लगने वाला 50% टैरिफ कम करने के लिए तैयार है। उन्होंने यह संकेत दिया था कि दोनों देश एक व्यापक व्यापार समझौते के काफी करीब हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयर ने कहा है कि भारत एक न्यायसंगत और संतुलित समझौता चाहता है। उन्होंने कहा कि हम भारत के हित में एक अच्छा व्यापार समझौता करने के लिए काम कर रहे है। यह किसी भी समय-कल, अगले महीने या अगले साल हो सकता है परंतु सरकार पूरी तरह से तैयार है।
पूरी हुई दोनों देशों की बातचीत
अब तक दोनों देशों के बीच अधिकारियों के स्तर पर पांच स्तर की बातचीत हो गई है। इसके अलावा पीयूष गोयल और विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने भी अपने अमेरिकी समकक्षों के साथ मुलाकात की है। यह व्यापार समझौता भारत के लिए एक जरुरी कदम साबित होगा। इसके जरिए ही दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा। इसके अलावा भारतीय कंपनियों को नए अवसर मिलेंगे औऱ भारत की स्थिति वैश्विक व्यापार में और मजबूत बनेगी।
जल्द करेंगे भारत के साथ ट्रेड डील
इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि अब हम भी भारत पर लगाया गया टैरिफ कम करेंगे। उन्होंने भारत के साथ व्यापार संबंधों के नरमी के संकेत दिए थे और कहा था कि हम भारत के साथ ट्रेड डील करने के काफी पास है। जल्द ही भारतीय सामानों पर लगाया गया टैरिफ कम किया जा सकता है।