Bollywood Actor और Actress सहित Indian Army को दे चुके हैं Training
जालंधर (ens): भारत के पहले मशहूर मार्शल आर्टिस्ट कनिष्का शर्मा ने जालंधर के ट्रेनिंग अकैडमी में बच्चों को मार्शल आर्ट्स की कलां सिखाई। कनिष्का ने बताया कि जालंधर में पिछले 7 साल से मार्शल आर्ट्स की शुरुआत हुई है। इस अकैडमी का संचालक उनके चेले प्रवीण द्वारा किया जा रहा है। अभी तक 8 सेंट्रर खोले जा चुके है और उम्मीद है कि वह इंडिया में जगह-जगह ट्रेनिंग सेंटर खोलेगे ।
वहीं बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को ट्रेनिंग देने के बारे में कहा कि संजय दत्त ने उन्हें गुरु रख लिया है। वह कुणाल कपूर, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, प्रिंयका चोपड़ा, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल, जॉन इब्राहम, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर को ट्रेनिंग दे चुके है। हाल ही मे उन्होंने डिस्कवरी के लिए प्रोग्राम किया था, जिसमें विदुत जामवाल को ट्रेनिंग दी थी।
उन्होंने कहा कि कला कोई भी बुरी नहीं होती, इसी तरह से चीन में जाने की जगह भारत में बेहतर ट्रेनिंग दी जाती है। पंजाब में निंहग को लेकर कहा कि वह जो ट्रेनिंग करते है वह हमारे देश की महानता है और उनका कल्चर है। लेकिन भारत में दिक्कत यह है कि यह आर्ट एक परफॉरमेंस बनकर रह गया है। मार्शल आर्ट्स का मतलब है कि ट्रेनिंग करना। अगर वह नहीं कर रहे है, तो यह कला धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी।
वहीं बच्चों के मोबाइल की ओर रुझान के बारे में उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी के पास गली में क्रिकेट खेलने को नहीं दिखता। उन्हें ग्राउंड में ट्रेनिंग के लिए भर्ती करवाया जाता है। जिसके बाद वह घर आकर मोबाइल में मस्त हो जाते है। पहले बच्चे गलियों में खेलते थे, लेकिन अब गलियों में खेल का कल्चर खत्म होता जा रहा है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए 21 वर्षीय कुशल ने बताया कि वह पिछले डेढ साल से मार्शल आर्ट्स सीखने के लिए आ रहा है। युवक ने बताया कि डेढ साल पहले उसे पता चला कि उसे शूगर है, जिसमें उसे इंसुलिन के इंजेक्शन लेने पड़ रहे थे।
वह फुटबॉल खेलता था, लेकिन इंजरी होने के कारण फिर फुटबॉल छोड़कर मार्शल आर्ट्स ज्वाइन किया। कुशल ने शूगर ज्यादा होने के कारण रोजाना 4 बार इंसुलिन लेना रहता है और डोज भी ज्यादा होती है, लेकिन मार्शल आर्ट्स के कारण अब उसे एक बार इंसुलिन लेना पड़ता है और डोज भी नामात्र है। यहां आकर उसकी हेल्थ काफी बेहतर है। कुशल ने कहा कि जल्द उसकी यह इंसुलिन की डोज भी बंद हो जाएगी।
14 वर्षीय हीया कटारिया ने कहा कि एक महीने से वह मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कर रही है। इस दौरान दो दिन के कैंप पर आए मशहूर मार्शल आर्ट्स कनिष्का शर्मा के आने को लेकर कहाकि उनकी विश थी उन्हें मिलने की, वहीं अब उनके आने से बेहतर फील कर रही है। युवाओं को फोन से दूर रहने की अपील की है, जिससे वह सेहत का ध्यान रख सकें। हीया ने कहा कि बेसिक के बाद यहां पर रोज अलग-अलग तरह की मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाती है।
10 वर्षीय रितिंदर सिंह ने कहा कि वह एक माह से ट्रेनिंग ले रहा है। इससे पहले कराटे की ट्रेनिंग लेता था। रितिंदर ने कहा कि कोच के विदेश जाने के बाद उसकी माता ने मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए अकैडमी में बात की। रितिंदर का कहना है कि उसकी आर्मी में जाने की चाहत है, जिसके चलते वह मार्शल आर्ट्स सीख रहा है।
अकैडमी में ट्रेनिंग को लेकर कहा कि यहां उन्हें काफी बेहतर महसूस हो रहा है। वहीं ट्रेनिंग देने के लिए आए मशहूर मार्शल आर्ट्स कनिष्का शर्मा को लेकर कहा कि अपने आपको बचाने के लिए उन्होंने कुछ बेसिक सिखाए है।