स्पोर्ट्सः भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज (2 जुलाई) से एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा। तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला मैच जीतकर इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। बर्मिंघम में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। 8 में से 7 मैच हारा है। 1 मैच ड्रॉ रहा है। इंग्लैंड ने भी यहां पिछले 5 टेस्ट मैचों में से तीन गंवाए हैं, जो उसका गढ़ माना जाता है। 143 साल पुराने इस ऐतिहासिक मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है।
फिलहाल, शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है। टीम को पहले टेस्ट में 5 विकेट की हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने के लिए दूसरा टेस्ट जीतना ही होगा। मौजूदा स्क्वॉड में शामिल 18 में से 11 भारतीय प्लेयर्स के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव भी नहीं है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने मैच से पहले कहा कि जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग-11 में शामिल करने पर फैसला टॉस के दौरान लेंगे।
प्लान-बी के साथ उतर सकता है भारत
भारतीय टीम अब बैलेंस सुधारने के लिए हेडिंग्ले टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को टीम से बाहर कर सकती है। उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को टीम में लिया जा सकता है। इसके अलावा 2 और बदलाव भी तय माने जा रहे हैं। नीतीश रेड्डी, शार्दुल ठाकुर की जगह और तेज गेंदबाज आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अपना सफर 1932 में शुरू किया था। तब से अब तक दोनों टीमों के बीच 137 टेस्ट मैच खेले गए। इनमें 52 टेस्ट इंग्लैंड ने अपने नाम किए, जबकि 35 मैच टीम इंडिया ने जीते। वहीं, 50 टेस्ट ड्रॉ भी रहे। भारत ने इंग्लैंड में 68 टेस्ट खेले और 9 ही मैच जीते, टीम ने यहां 22 टेस्ट ड्रॉ भी कराए हैं। हालांकि, 37 मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत मिली।