स्पोर्ट्सः भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट थोड़ी देर में शुरू होना है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत को इस मैदान पर अब तक एक भी टेस्ट जीत नहीं मिली है। टीम इंडिया 5 टेस्ट की सीरीज में 1-2 से पीछे है। पहला मुकाबला इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता था। वहीं, दूसरा टेस्ट भारत ने 336 रन से अपने नाम किया था। तीसरा मैच इंग्लैंड ने 22 रन से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली। चौथा टेस्ट मैच आज से 27 जुलाई तक खेला जाएगा।
भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट की मौसम और पिच रिपोर्ट
मैनचेस्टर टेस्ट पर बारिश का साया है। मैच से एक दिन पहले मंगलवार (22 जुलाई) को खूब बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच बहुत समय तक ढकी रही है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम नमी का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है। अच्छी बात यह है कि मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। हालांकि, बादल छाए रहने के कारण मैच लो स्कोरिंग हो सकता है।
बीबीसी वेदर के अनुसार मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक बारिश की संभावना 23 प्रतिशत से ज्यादा नहीं है। दूसरे दिन बारिश होने की संभावना ज्यादा है। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक 30 से 38 प्रतिशत बारिश की संभावना है। तीसरे दिन बारिश की संभावना नहीं है। चौथे दिन भी बारिश की संभावना नहीं है। पांचवें दिन हल्की बारिश की संभावना है।