ऊना/सुशील पंडित: अम्बुजा फाउंडेशन की और से संचालित कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान ऊना एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा सेड़ी प्रोजेक्ट का उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एम डी सीईओ एस बी आई फण्ड मैनेजमेंट लिमिटेड नन्द किशोर रहे कौशल एवं उद्यमिता विकास संस्थान पिछले चार सालों से ऊना में अपनी सेवाएं दे रहा है। युवाओं का कौशल विकास करके उन्हें रोजगार से भी जोड़ रहा है। इसी कार्य को और आगे बढ़ाने में SBI फण्ड मैनेजमेंट लिमटेड अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है।
मुख्यातिथि नन्द किशोर ने युवाओं को स्किल डेवलपमेंट के बारे अवगत करवाया उन्होंने कहा की आज के समय में जो संस्थान में कोर्स चलाये जा रहे हैं जिसमें इलेक्ट्रिकल , जनरल ड्यूटी अस्सिस्टेंट, ब्यूटिशियन , कस्टमर सर्विस एसोसिएट, और मइक्रोफिनांस है उसकी पुरे भारत में उपयोगिता है और भविष्य में ये कोर्स बहुत फायदेमंद है |
इस अवसर पर संस्थान के ट्रैनीज को टूल किट, बैग तथा प्लेस्ड ट्रैनीज को ऑफर लेटर भी मुख्यअतिथि के द्वारा दिए गए। इस अवसर पर एसबीआई फंड्स मैनजमेंट लिमटेड की तरफ से रजत ग्रोवर , गुरभजनिक, निशांत बनगेरा , राजकुमार कोहली , अंकित गर्ग,अविनव शर्मा तथा अम्बुजा फाउंडेशन की तरफ से रीजनल हेड संजय शर्मा , जोनल मैनेजर सुरेश ठाकुर , संस्थान के इंचार्ज प्रभजोत सिंह तथा उनकी पूरी टीम और लगभग 220 से ज्यादा ट्रैनीस इस समारोह में शामिल हुए