नई दिल्ली: मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 7 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट और 10 राज्यों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की संभावना भी बनी हुई है।
ठंड और बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और ठंड का असर दिखने लगेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस बार सर्दी ज्यादा तीव्र होने की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की गई है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मोसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र, गोवा, और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।