लखनऊः डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल यूनिवर्सिटी (RMLNLU) में रैगिंग की सभी हदें पार हुई। जिसमें दो सीनियर ने जूनियर के ऊपर टॉयलेट किया। उसे जबरन पीने के लिए दबाव बनाया। ऐसा नहीं करने पर उसकी कॉलर पकड़कर मुक्के मारा और गालियां देने लगा। घटना के समय कैंपस में फेस्ट चल रहा था। इस दौरान 2 आरोपी सीनियर नशे में थे।
वाशरूम में हुई घटना के बाद आरोपी UG ब्वॉय हॉस्टल पहुंचे। यहां गेट की खिड़की तोड़ दी। जूनियर्स को जमकर धमकाया। इस रैगिंग की शिकायत खुद UGC की तरफ से विश्वविद्यालय कुलपति को पत्र लिखकर कार्रवाई के आदेश दिए गए। चौकाने वाली बात ये है कि यूनिवर्सिटी की एंटी रैगिंग कमेटी इस प्रकरण को रैगिंग मानने से इनकार कर दिया। कंप्लेंट भी क्लोज कर UGC को जानकारी भेज दी गई।
दावा किया कि एंटी रैगिंग कमेटी की जांच में रैगिंग की पुष्टि नहीं हुई। हालांकि, घटना के बाद से पीड़ित छात्र कैंपस में बने हॉस्टल की ब्वॉय लोकल गार्डियन के घर से यूनिवर्सिटी आ रहा है। इस विवाद को लेकर जांच कमेटी ने माना कि छात्रों के बीच विवाद हुआ था, पर ये सडेन एक्ट था। कोई डेलिब्रेट एक्ट की नहीं। अब चीफ प्रॉक्टर की अगुआई में अलग से जांच कमेटी बनाई गई है। यह कमेटी घटनाक्रम पर फैसला लेगी फिर आगे की कार्रवाई करेगी। जांच पूरी होने तक आरोपी सीनियर स्टूडेंट्स को सस्पेंड करने का भी दावा किया गया है।