होशियारपुरः शहर में तड़कसार हुए भयानक सड़क हादसे में 4 की मौत और एक अन्य घायल हो गया था। बताया जा रहा था कि मृतक अपने किसी रिश्तेदार को अमृतसर एयरपोर्ट पर छोड़ने जा रहे थे कि यह हादसा हो गया।
वहीं अब इस मामले में घायल का बयान सामने आया है जिसकी पहचान अमित ढढवाल के रूप में हुई है। उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव झलेट के रहने वाले हैं। जब वे कार नंबर hp72B 6869 में अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे, जिसमें सुखविंदर सिंह (45) पुत्र हरनाम सिंह, सुशील कुमार (46) पुत्र देसराज, बृज कुमार (38) पुत्र महेंद्र कुमार, अरुण कुमार (45) पुत्र गुरपाल सिंह, निवासी गांव चलेट (दौलतपुर, हिमाचल प्रदेश) मौजूद थे। इस दौरान कार को उनका चाचा चला रहा था जिसमें 4 की मौत हो गई।
घायल अमित ने बताया कि सभी उनके रिश्तेदार थे और उसे एयरपोर्ट पर छोड़ने जा रहे थे। जब वह अड्डा दुसड़का पहुंचे तो दसूहा से होशियारपुर जा रही रोडवेज बस से उनकी जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें उनके 4 रिश्तेदारों की मौत हो गई। आज अमृतसर से उनकी फ्लाइट थी। उन्होंने बताया कि उन्हें घटना का कुछ ज्यादा पता नहीं चला, क्योंकि वह नींद में थे, लेकिन धुंध बहुत ज्यादा थी। वहीं अभी वह अच्छे से बोलने की हालत में भी नहीं हैं।