फगवाड़ाः जिले में ससुराल वालों द्वारा विवाहिता की हत्या करने के आरोप लगे हैं। मायके वालों का आरोप है कि ससुरालियों ने बेटी के साथ पहले मारपीट की। इसके बाद उसे जहरीली दवा पिलाकर मार डाला। पुलिस ने विवाहिता के पति समेत 4 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक विवाहिता को पति पर चाची के साथ अफेयर का शक था। दोनों की चैटिंग उसने पढ़ी थी। इसके बाद से दोनों में झगड़ा चल रहा था। विवाहिता की पहचान मुस्कान के रूप में हुई है। वहीं आरोपियों में मुस्कान का पति सन्नी कुमार, ननद सिमरन, चाची सास मंजू और जेठानी गुरप्रीत कौर शामिल हैं जो अभी फरार चल रहे हैं। उधर, मायके वालों ने मुस्कान का शव लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए जाते, तब तक वह शव नहीं लेंगे। वहीं पुलिस ने मामले की जांच तेज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।