चंडीगढ़ः अमरीका में एक पंजाबी ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है। इस लापरवाही के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। जिसका वीडियो भी सामने आया है। जानकारी अनुसार अमेरिका के फ्लोरिडा की सड़क पर गलत यू-टर्न लेने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। सामने से आ रही मिनी वैन ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि मिनी वैन बुरी तरह से ट्रक के नीचे घुस गई। वैन में सवार 3 लोगों की मौत हो गई। ट्रक में सवार ड्राइवर और उसके साथी को किसी तरह की चोट नहीं आई।
Read in English:
Punjabi Driver’s Negligence in Florida Crash Claims Three Lives
America में Punjabi Driver ने लिया गलत U-turn, Truck में घुसी वैन, तीन की मौ/त
NEWS:https://t.co/Ob23QlkdFA#AmericaAccident #FloridaTurnpikeCrash #WrongUTurn #FatalCrash #ThreeDead #NewsAlert #ViralVideo #TrafficHorror pic.twitter.com/le5ybdUl5D
— Encounter India (@Encounter_India) August 16, 2025
उधर, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे की वीडियो भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। ट्रक ड्राइवर का नाम और पहचान अभी उजागर नहीं की गई। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है उसमें नजर आ रहा है कि ट्रक ड्राइवर अचानक से यू-टर्न ले रहा है तभी सामने से आ रही गाड़ी ट्रक के पिछले हिस्सा से टकरा जाती है। पता चला है कि ट्रक ने यू-टर्न लेने की कोशिश की और बाईं लेन में एक मिनी वैन के सामने से गुज़र गया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਅਮਰੀਕਾ ਦੇ ਫਲੋਰੀਡਾ ‘ਚ ਭਿਆਨਕ ਹਾਦਸਾ: ਪੰਜਾਬੀ ਡਰਾਈਵਰ ਦੀ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਕਾਰਨ 3 ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮੌਤ
मिनी वैन का ड्राइवर ट्रक से बच नहीं पाया। मिनी वैन के 30 वर्षीय ड्राइवर, 37 वर्षीय महिला और एक 54 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई। हादसे के बाद उत्तर दिशा वाली सभी लेन कई घंटों तक बंद रहीं, जिससे यातायात में प्रभावित हुआ।