टेकः गर्मियों में अकसर देखा गया है कि फ्रिज ठंडा करना बंद कर देता है। ऐसे में लोग परेशान हो जाते है कि उनकी फ्रिज खराब हो गई है और सीधा टेक्निशियन को बुला लेते है। कई बार ये छोटी-छोटी समस्याएं होती है, जिन्हें आप कुछ आसान तरीकों से ठीक कर सकते हैं।
डीफ्रॉस्ट करें या 24 घंटे के लिए बंद कर दें
कभी भी फ्रिज ठंडा करना बंद कर दे, तो सबसे पहले उसे डिफ्रॉस्ट करके देखना चाहिए। दरअसल कई बार होता है कि फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जम जाने से गैस पाइप में चोक हो जाती है या एयर फ्लो बंद हो जाता है। ऐसे में डीफ्रॉस्ट करने से फ्रिज वापस पहले की तरह काम करना शुरू कर सकता है। आजकल के मॉर्डन फ्रिज में ऑटोमैटिक डीफ्रॉस्ट करने का ऑप्शन आता है, लेकिन अगर आपका फ्रिज पुराना है, तो उसे कम से कम 24 घंटे के लिए ऑफ कर दें और उसका गेट खुला छोड़ दें। ऐसा करने से गैस चोकिंग जैसी समस्या खुद-ब-खुद ठीक हो जाती है।
इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जांच करें
कई बार फ्रिज का ठंडा न करने का संबंध उसकी बिजली सप्लाई से जुड़ा हो सकता है। अगर फ्रिज ठंडक न दे, तो सबसे पहले यह देखना चाहिए कि प्लग सही तरीके से सॉकेट में लगा है या नहीं। कई बार प्लग ढीला होने की वजह से फ्रिज को ठीक से पावर नहीं मिलती और फ्रिज काम करना बंद कर देता है। अगर आप फ्रिज के साथ स्टेबलाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो हो सकता है कि स्टेबलाइजर का कोई फॉल्ट पावर सप्लाई को रोक रहा हो। ऐसे में स्टेबलाइजर को बायपास करके डायरेक्ट बिजली सप्लाई देकर भी चेक कर लें।
थर्मोस्टेट को चेक करें
थर्मोस्टेट फ्रिज का वह पार्ट होता है जो फ्रिज के अंदर के तापमान को कंट्रोल करता है। कई बार बिना ध्यान दिए थर्मोस्टेट को जीरो या बहुत कम तापमान पर सेट कर देने से कूलिंग रुक सकती है। सबसे पहले यह देखें कि थर्मोस्टेट की सेटिंग मिडियम या हाई पर है या नहीं। अगर वह बहुत कम पर सेट है, तो उसे मिड पॉइंट या थोड़ा ज्यादा पर सेट करें और कुछ घंटे इंतजार करके चेक करें। बता दें कि कुछ फ्रिज में डिजिटल थर्मोस्टेट होता है जिसमें तापमान नंबर में दिखाई देता है, जबकि पुराने मॉडल्स में डायल होता है। ऐसे में टेक्निशियन को बुलाने से पहले देख लें कि आपका फ्रिज सही तापमान पर सेट है या नहीं।
गेट की रबर (डोर गैस्केट) को साफ करें
कई बार फ्रिज का दरवाजा ठीक से बंद न होने की वजह से भी फ्रिज की ठंडक फीकी पड़ जाती है। अगर आपके भी फ्रिज का दरवाजा पूरी तरह से बंद नहीं हो रहा और ठंडी हवा बाहर निकल जाती है तो गेट की रबर यानी डोर गैस्केट को साफ करके देखें। यह रबर समय के साथ ढीली, गंदी या फट सकती है। सबसे पहले यह देखें कि रबर जगह-जगह से उभरी हुई तो नहीं है। फिर एक कागज की शीट को दरवाजे में फंसाकर देखे। अगर वह आसानी से निकल आए, तो रबर में ढीलापन है। अगर रबर पर गंदगी है, तो गीले कपड़े या ब्रश से अच्छी तरह सफाई करें। गंदगी हटाने से रबर फिर से चिपकने लगती है और दरवाज़ा अच्छे से बंद होता है। वहीं रबर बहुत खराब हो चुकी हो, तो उसे बदलवाना ही सही होगा। हालांकि कई बार सिर्फ सफाई करने और रबर को दबाकर सेट करने से ही समस्या सही हो जाती है।
कंडेंसर कॉइल की सफाई करें
फ्रिज के पीछे लगे काले रंग के कॉइल्स को कंडेंसर कॉइल कहा जाता है। इसका काम फ्रिज से गर्मी निकालकर उसे बाहर करना होता है। इन कॉइल्स पर धूल-मिट्टी जम जाने से भी फ्रिज की ठंडक में कमी आ सकती है। इसे साफ करना बहुत आसान होता है। इसके लिए पहले फ्रिज का प्लग निकाल लें, फिर पीछे जाकर कॉइल्स को देखिए। अगर उन पर बहुत धूल-मिट्टी जमी हो तो सूखे ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से उसकी धीरे-धीरे सफाई करें। एक साल में कम से कम दो बार इनकी सफाई करने से फ्रिज की लाइफ बढ़ जाती है। ऐसे में जब कभी फ्रिज की ठंडक बैठ जाए, तो मेकैनिक को बुलाने से पहले इन हैक्स को अपनाएं। इससे आपके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।