पटनाः राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ICICI लोम्बार्ड में कार्यरत मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश एक खेत में बने कुएं से बरामद हुई है। बीते कुछ दिनों से लापता चल रहे अभिषेक की इस तरह मौत की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने मौके से उनकी स्कूटी और खेत में पड़ी चप्पलें भी बरामद की हैं, जिससे मृतक की पहचान की पुष्टि हुई।
#ICICIBank के मैनेजर का कुएं से मिला शव, देखें #CCTV#StrangerThings5 Karnataka #HDFCLife pic.twitter.com/m9lwrCRS8n
— Encounter India (@Encounter_India) July 15, 2025
जानकारी के मुताबिक, अभिषेक वरुण पटना के कंकड़बाग के निवासी थे और ICICI लोम्बार्ड की एक ब्रांच में मैनेजर के पद पर तैनात थे। देर रात वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर में एक पारिवारिक पार्टी में गए हुए थे। हालांकि रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट गए, जबकि अभिषेक पार्टी में ही रुक गए। रात करीब 1 बजे अभिषेक ने अपनी पत्नी को कॉल कर कहा कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, इसके बाद से उनका मोबाइल बंद हो गया और फिर वो लापता हो गए।
पुलिस को घटनास्थल के पास एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अपनी स्कूटी से अकेले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में वह नशे की हालत में प्रतीत हो रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि मौत के कारणों का सही पता चल सके। शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या, दुर्घटना या साजिश तीनों मामलों से जांचा जा रहा है।
स्थानीय लोगों और मृतक के परिवार वालों से पूछताछ के साथ-साथ पुलिस यह भी पता लगाने में लगी हुई है कि अभिषेक ने आखिरी बार किन-किन लोगों से संपर्क किया था। इस रहस्यमयी मौत के पीछे की सच्चाई सामने आने तक पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है।