मुंबई : IAS कपल की 27 साल की बेटी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान पहचान लिपि रस्तोगी के तौर पर हुई है। वह महाराष्ट्र कैडर के IAS अफसर विकास रस्तोगी और राधिका रस्तोगी की बेटी थी। विकास रस्तोगी शिक्षा विभाग में सचिव हैं। राधिका रस्तोगी मुद्रा विभाग में सचिव हैं।
पुलिस ने बताया कि सुबह 4 बजे लिपि ने नरीमन पॉइंट स्थित अपने सरकारी आवास की 10वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसे तुरंत जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने दावा किया है कि लिपि डिप्रेशन में थी। वह सोनीपत हरियाणा में एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी और पढ़ाई में अपने परफॉर्मेंस को लेकर टेंशन में थी। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराने की बात कही है।