बीकानेरः पत्नी के तानों से परेशान होकर युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इस दौरान मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें पत्नी पर परेशान करने और अवैध संबंधों के बारे में लिखा है।
जानकारी देते पुलिस ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई ने उसकी पत्नी समेत 4 लोगों पर सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। सोसाइड नोट में बताया कि मृतक की पत्नी ने फर्जी तरीके से सरकारी नौकरी ली। इतना ही नहीं शादीशुदा होने के बाद भी खुद को अविवाहित बताते हुए शादी की थी, वो पहले खाजूवाला के सिंचाई विभाग में थी लेकिन अब बाद में हनुमानगढ़ ट्रांसफर करवा लिया।
20 अगस्त को युवक ने स्प्रे पीकर सुसाइड कर लिया था। मृतक के चचेरे भाई का आरोप है कि युवक की पत्नी और उसके भाई, मां व कुछ रिश्तेदार लगातार युवक को फोन करके उकसा रहे थे, धमकी भी दे रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने स्प्रे पीकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।