बिहार: मधुबनी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है | यहां शख्स ने अपने रिश्तेदारों के घर पहुंचकर अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास की हत्या कर दी | वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया | सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
दिल दहला देने वाली घटना बिहार के मधुबनी जिले में हुई। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास की हत्या कर दी।इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एजेंसी के मुताबिक, घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुचेत गांव में हुई। यहां आरोपी पवन कुमार महतो ने अपनी पत्नी, दो बच्चों और सास की सोते वक्त हत्या कर दी. आरोपी पवन कुमार महतो से विवाद के बाद उसकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से बच्चों के साथ अपनी मां के घर पर रह रही थी। इसी बीच पवन अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा और वारदात को अंजाम दिया।