पंचकूला: सेक्टर-20 में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झनझोड़ कर रख दिया है। जानकारी के अनुसार अनाज मंडी में शेरू नाम के एक बेजुबान की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
शेरू के चारों पैर बांधकर या तो उसे जहर दे दिया गया या फिर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया। वारदात उस समय सामने आई जब सनसिटी सोसाइटी की समाजसेवी प्रीति पाहवा रोज की तरह सुबह बेजुबानों को खाना खिलाने निकली थीं।
जब वह सेक्टर-20 की अनाज मंडी पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि शेरू बेसुध अवस्था में बोरी से ढका हुआ पड़ा है। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसके चारों पैर बंधे हुए हैं और उसकी मृत्यु हो चुकी है, जिसकी शिकायत प्रीति पाहवा ने 112 पर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।