जीरकपुर: इंसानियत उस समय शर्मासार हो गई जब एक युवक की बॉडी जीरकपुर चंडीगढ़ रोड पर पड़ी रही। एक घंटे तक पड़ी रही बॉडी को किसी ने भी नहीं उठाया। बताया जा रहा है कि युवक जीरकपुर से जोमैटो का खाने का ऑर्डर लेकर पंचकूला में जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने युवक को पीछे से टक्कर मार डाली।
टक्कर युवक के ऊपर से ही गुजर गया जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यहां यह है कि किसी भी व्यक्ति ने 108 फोन नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस को नहीं बुलाया और करीबन 1 घंटे तक बॉडी सड़क पर ऐसे ही पड़ी रही। मौके पर आई एंबुलैंस ने भी बॉडी को उठाने से मना कर दिया।
एंबुलैंस चालक ने बताया कि हमको पीछे से यह ऑर्डर है कि आप किसी भी बॉडी को नहीं उठा सकते। इस दौरान काफी देर तक बॉडी रोड़ पर पड़ी रही। सेठी ढाबे की एंबुलेंस को फोन किया गया जिसके बाद सोनू सेठी पहुंचे और उन्होंने बॉडी को उठाकर अपनी एंबुलैंस से डेराबसी के अस्पताल में पहुंचाया।