दुर्गः जिले की नारायण राइस मिल में सुबह 7ः30 बजे भीषण आग लग गई है। आनन-फानन में लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को सूचित किया। मौके पर पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Rice Mill में लगी भीषण आग, देखें वीडियोhttps://t.co/aE6xtIJo8a#KajalAggarwal #ShahRukhKhan #SkyForce pic.twitter.com/jenZALWvsv
— Encounter India (@Encounter_India) March 23, 2025
मिली जानकारी के मुताबिक छतीसगढ़ की दुर्ग जिले में चिखली क्षेत्र में बनी राइस मिल कैलाश रूंगटा में सुबह मजदूरों ने धुआं निकलता देखा। जब तक वो समझ पाते आग बारदानों तक पहुंच गई। इससे तेज लपटें निकलने लगी। लाखों का नुकसान हो गया है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 2 घंटे में कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक पूरी तरह से आग बुझ नहीं पाई है। धान के बोरों और बारदाने में आग लगने से वो धीरे-धीरे सुलगती रहती है। अगर उसे पूरी तरह बिना बुझाए ही छोड़ा गया, तो वो थोड़ी देर में फिर से सुलग जाएगी।
नागेंद्र कुमार ने बताया कि अग्निशमन दल धान और बारदाने में अच्छी तरह से पानी डालकर उसे बुझा रहा है, जिससे एक भी चिंगारी ना बढ़े और दोबारा आग ना भढ़के। मौके पर दुर्ग पुलिस की टीम भी मौजूद है। पुलिस ने मजदूरों और लोगों को मिल एरिया से बाहर किया, ताकि किसी प्रकार की जनहानि ना हो। पुलिस ने बताया कि आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग लगने से मिल मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है।