मनोरंजन: पिछले कुछ समय से पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा मुद्दा फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा विषय बनी हुई है। कई मशहूर कलाकार और बड़ी हस्तियां अपने पर्सनैलिटी से जुड़े अधिकारों के दुरुपयोग और एआई तकनीक का गलत इस्तेमाल करने के कारण परेशान है। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए जरुरी कदम उठाया है। हाल ही में उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके अपने नाम, तस्वीर, आवाज, स्टाइल और अन्य निजी पहचान से जुड़े अधिकारों का गलत इस्तेमाल होने पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा रहा
ऋतिक रोशन की ओर से दायर की गई याचिका में यह कहा गया है कि कंपनियां वेबसाइट्स और सोशल मीडिया अकाउंट उनके नाम तस्वीर, आवाज और व्यक्तित्व की नकल करके कमर्शियल फायदा उठा रही हैं। यह न सिर्फ उनकी इमेज और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है बल्कि उनकी अनुमति के बिना आर्थिक फायदा भी उठाया जा रहा है। उन्होंने अदालत से यह आग्रह किया है कि किसी भी व्यक्ति या संस्था को उनकी पर्सनैलिटी से जुड़े तत्वों को बिना अनुमति इस्तेमाल करने से रोक लिया जाए। इस मामले की सुनवाई अब दिल्ली के हाई कोर्ट की न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा के सामने होगी।
हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी
हाईकोर्ट ने एक्टर के वकील से प्रोफाइल पेजों की डिटेल्स और मूल सब्सक्राइबर की जानकारी भी मांगी है ताकि कोई भी आदेश पास करने से पहले उन्हें पक्षकार बनाया जा पाए। उनकी भी बात सुनी जा पाए। अदालत ने eBay, फ्लिपकार्ट, टेलीग्राम और अन्य पक्षों की दलीलों को रिकॉर्ड पर लिा है। इसमें कमर्शियल इस्तेमाल में किए गए पोस्ट यूआरएल हटाने की बात भी कही है।
पहले भी कई एक्टर पहुंच चुके हैं कोर्ट
कोर्ट की ओर से इस मामले पर विस्तार से आदेश पास किया जाएगा। बता दें कि ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के अलावा एक्टर अक्षय कुमार भी अपने पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे उच्च न्यायलय में पहुंच चुके हैं। एआई के इस्तेमाल से उन्होंने अपने व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ याचिका दायर की थी।