मनोरंजन: बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों जल्द तलाक लेने वाले हैं। अब ऐसे में हाल ही में अभिषेक ने बताया कि आराध्या बच्चन ने अपने पेरेंट्स के तलाक की अफवाहों पर कैसे रिएक्ट किया था। अभिषेक ने बताया कि उनकी बेटी 14 साल की है और उनके पास फोन नहीं है सिर्फ इसलिए कि वो अपने पेरेंट्स के बारे में कोई चीज गूगल न कर पाए।
पेरेंट्स के तलाक पर आराध्या ने किया था रिएक्ट
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया कि – ‘ऐश्वर्या ने आराध्या के अंदर इंडस्ट्री को लेकर काफी रिसपेक्ट भरी है। उन्होंने अच्छी तरह से उसको बताया है कि हम दोनों क्या काम करते हैं। हम लोग वो हैं जो फिल्मों ने और ऑडियन्स ने हमें दिया है। आराध्या एक कॉन्फिडेंट टीनेज की तरह ग्रो कर रही है। उनका खुद का एक ओपीनियन होता है। उसका यदि किसी बात को लेकर अलग ओपीनियन होता है तो हम लोग उसे डिसकस करते हैं। उसके अंदर अपनी बात को बोलने का एक बहुत ही सहज तरीका है’।
पढ़ाई पर फोकस करती है आराध्या
‘आराध्या अपनी पढ़ाई पर ही फोकस करती है। उसके पास मोबाइल फोन नहीं है। वो 14 साल की है। यदि आराध्या की किसी दोस्त को उससे बात करनी होती है तो वो ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करते हैं। ये चीज मैंने और ऐश्वर्या ने बहुत समय पहले ही आराध्या के लिए तय कर ली थी हालांकि आराध्या के पास इंटरनेट चलाने का पूरा मौका होता है परंतु वो ज्यादातर समय अपना होमवर्क पूरा करने में बिताती है या फिर रिसर्च कर रही होती है। उसे स्कूल काफी पसंद है’।
आराध्या को दी है अच्छी परवरिश
अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें काफी वायरल हुई थी। इस पर आराध्या ने कैसे रिएक्ट किया जब उसने पढ़ा। इस पर अभिषेक ने कहा कि – ‘मुझे नहीं लगता कि उसने ये किया होगा क्योंकि उसे इन चीजों में कोई भी दिलचस्पी नहीं है। उसकी मां ने उसे अच्छी सतरह से समझाया है कि वो जो कुछ भी परिवार के लोगों के बारे में पढ़े, सबकुछ सच नहीं होता। जैसे मेरे पेरेंट्स भी मेरे साथ पूरी तरह सच रहे। हम उस जगह पर नहीं रहे जहां कोई भी आकर हमारे सामने सवाल करे और हमें उसके बारे में सच पता न हो। हमेशा परिवार के बीच में सच रहा है’।
अभिषेक ने छोड़ी ड्रिंकिंग-स्मोकिंग
एक्टर ने बताया कि जब ऐश्वर्या प्रेग्नेंट हुई थी तो उन्होंने स्मोकिंग और ड्रिंकिंग दोनों ही छोड़ दी थी। पुष्टि करते हुए कहा कि – ‘हां मैंने दोनों चीजें छोड़ दी। अब मैं इसमें से एक भी चीज को हाथ नहीं लगाता हूं’। अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी। दोनों साल 2011 में माता-पिता बने थे। दोनों साल 2011 में पेरेंट्स बनें।
कुछ समय पहले ऐसी खबरें आई थी कि कपल की शादी में अनबन चल रही है लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया। इसके बाद जब ऐश्वर्या कान्स फिल्म फेस्टिवल में मांग में सिंदूर लगाकर रेड कारपेट पर आई तो इन सभी खबरों पर फुल स्टॉप लग गया।