होशियारपुर : पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ दिन भर दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में से दोपहर 12 बजे दो अज्ञात बदमाशों ने एक महिला के हाथ में पकड़े लिफाफे को ब्लेड से काटकर 50 हजार रुपये नगदी लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार परमजीत कौर ढिल्लों पत्नी स्व. बलजिंदर सिंह दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय पीएनबी बैंक में अपने खाते से 50 हजार रुपये निकालने गई थी।
महिला ने बताया कि इस दौरान काउंटर से 50 हजार रुपए निकलवा कर लिफाफे में डाले और दूसरे काउंटर से वह कॉपी में एंट्री करवाने के लिए खड़ी हुई। उन्होंने बताया कि पहले बैंक के अंदर मौजूद दो महिलाएं, जो घात लगाकर बैठी थीं। उनमें से एक और पास आकर खड़ी हुई और लिफाफे में को तेजधार वस्तु से काटकर उसमें 50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।