होशियारपुरः किसान मजदूर संगर्ष कमेटी द्वारा आज होशियारपुर में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा के घर का घेराव किया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस अधिकारियों ने बेरिकेट लगा कर किसानों को कुछ दूरी पर रोक लिया। जिसके बाद बड़ी संख्या में किसानों ने मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा के घर बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
बता दें कि किसान पिछले 15 दिन से मिनी सचिवालय डीसी दफ्तर के बाहर दिन रात के धरने पर बैठे है। किसानों का कहना है कि इस धरने दौरान कैबिनेट मंत्री जिम्पा ने एक बार भी उनसे आकर बात तक नहीं की। इसी के विरोध में उन्होंने आज मोहल्ला बीरबल नगर कैबिनेट मंत्री जिम्पा के घर के बाहर पक्का धरना लगाने का फैसला किया है।
