जोधपुर : कायलाना क्षेत्र के कबीर नगर के निकट एक गोदाम में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने के बाद शास्त्री नगर और आसपास की जगह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। इधर आग लगने के बाद धुएं का गुबार लगभग 1 किलोमीटर दूर से दिख रहा था। इस दौरान आसपास रहने वाले लोग भी डर के मारे घरों से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि आग जहां लगी वहां फोम का गोदाम है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की दर्जन पर गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। गोदाम फायर सेफ्टी के उपकरण भी नहीं लगे हुए थे। इसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक आग विकराल हो गई। ऐसे में आसपास रहने वाले लोग भी सहमे हुए नजर आए। बताया जा रहा है की कई ऐसे गोदाम और बिल्डिंग हैं जहां फायर सेफ्टी के उपकरण नहीं लगे हैं।
घटना के बाद फायर ब्रिगेड की लापरवाही भी सामने आई। आग निगम उत्तर के क्षेत्राधिकार में लगी लेकिन वहां से केवल दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची। इसके चलते दक्षिण निगम के शास्त्री नगर और आस पास की जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। फायर अधिकारी जय सिंह चौहान ने बताया आग लगने की सूचना 5:50 पर उन्हें मिली थी। इस पर फायर स्टेशन से गाड़ियों को रवाना किया गया। आग लगी वहां पर फोम और इससे संबंधित मेटेरियल बनाने का काम किया जाता है। यहां पर 5 हजार से स्क्वेयर फिट एरिया में गोदाम बना हुआ है। आग कैसे लगी इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। अब तक 30 से अधिक फेरे हो चुके हैं। इनमें नागोरी गेट, मंडोर, बोरानाडा, बासनी आदि जगहों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्टाफ आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है। फोम में सिंथेटिक पदार्थ होने की वजह से आग बुझाने में काफी दिक्कत भी आ रही है। इसके साथ ही हवा भी चल रही है ऐसे में रह रह कर आग वापस लग रही है इसके चलते समय लग रहा है।