होशियारपुर: दसुआ रोड पर बागपुर अड्डा के पास रविवार को बस और ट्रक की भयानक टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार बस दसुआ की ओर से हुशियारपुर आ रही थी जबकि ट्रक विपरीत दिशा से जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस तेज रफ्तार में ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, जिसके चलते आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे के बाद बस के ड्राइवर को तुरंत निजी अस्पताल रेफर किया गया। वहीं ट्रक का ड्राइवर करीब डेढ़ से दो घंटे तक गाड़ी में फंसा रहा, जिसे स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाला गया।
उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। बस में सवार यात्रियों को केवल मामूली चोटें आई हैं, जिससे बड़ा जानी नुकसान टल गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया।