जयपुरः भीषण सड़क हादसे ने एक ही परिवार के 5 लोगों की जान ले ली। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। परिवार के लोगों के शव गाड़ी में ही फंस गए। कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। जानकारी अनुसार जमवारामगढ़ में सुबह ट्रेलर-कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर के बाद ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया।
रायसर थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया- हादसा सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ है। लखनऊ के रहने वाले सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 महीने की पोती वर्ना कार से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे। हादसे की सूचना पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ है। थाना अधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के लिए शवों को चंदवाजी स्थित निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।