- Advertisement -
HomeTechहोंडा एक्टिवा-ई और होंडा QC1 भारत में लॉन्च, 90,000 से शुरू

होंडा एक्टिवा-ई और होंडा QC1 भारत में लॉन्च, 90,000 से शुरू

102km तक की रेंज, टॉप स्पीड 80kmph

Tech: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवी-ई और QC1 लॉन्च कर दिए हैं। एक्टिवी-ई की शुरुआती कीमत 1.17 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और QC1 की प्राइस 90,000 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।

ये कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स हैं। इन दोनों स्कूटर की बुकिंग कंपनी पहले ही शुरू कर चुकी है। आप 1,000 रुपए की टोकन राशि पर इनकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने दोनों ईवी को नवंबर-2024 में भारत में पेश किया था। इन दोनों स्कूटर की डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी। यह दोनों EV स्कूटर ओला की S1 सीरीज को टक्कर देंगी।

एक्टिवा-ई में स्वेपेबल बैटरी और QC1 में फिक्स्ड बैटरी पैक ऑप्शन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि एक्टिवा-ई 80 किमी की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 102km चलेगी। वहीं, QC1 में फुल चार्ज पर 80km की रेंज और टॉप स्पीड 50kmph मिलेगी।

होंडा 3 साल/50,000 किमी की वारंटी, तीन मुफ्त सर्विस और कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है। ये वारंटी ऑफर शुरुआती एक साल में ईवी खरीदने वालों के लिए अवेलेबल है।

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और QC1 एक एडवांस्ड और अट्रेक्टिव डिजाइन वाली ईवी है। दोनों ईवी का डिजाइन एक जैसा ही है, सिर्फ QC1 के रियर व्हील में हब मोटर दी गई है। वहीं, एक्टिवा-ई के रियर व्हील के साइड में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।

दोनों ईवी के फ्रंट एप्रन में LED हेडलैंप दिया गया है, जो टर्न इंडिकेटर्स और स्लीक LED DRL के साथ इंडीकेटेड है। बॉडीवर्क शाइनी है, जिसमें कर्व्ड और सीधी लाइनों का मिक्सअप दिया गया है। दोनों ईवी में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू शामिल हैं।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page