ऊना/सुशील पंडित: होमगार्ड्स जवानों ने एड्स लाइलाज बिमारी के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिय मुबारकपुर में रैली निकाली। यह रिवन रैली होमगार्ड्स ट्रेनिंग सेंटर मुबारकपुर से शुरू हुई । कमाडेंट मेजर विकास सकलानी के निर्देश अनुसार बाहिनी अधिकारी धीरज शर्मा की अगुवाई में क्षेत्र में रैली निकाली गई। रेली मुबारकपुर क्षेत्र में एड्स के प्रति जागरूकता लाने के बाद समाप्त हुई।
रेली में होमगार्ड्स के 100 जवानों व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मुबारकपुर के 25 एनएसएस विद्यार्थियो ने भाग लिया। इस दौरान सीएचसी अंब से नरेंद्र कंवर ने एड्स रोग लगने के कारणों, व बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारी धीरज शर्मा ने जवानों से आवाहन किया कि वे एड्स के जागरूकता अभियान को जन जागरूकता अभियान के रूप में चलाएं।ओर सभी को जागरूक करें।
