प्रदेश में ऐसा पहला कार्यक्रम जिसमें वंचित लोगों को मिला पवित्र जल-डा. श्रीकांत
बद्दी/सचिन बैंसल: श्रीराम सेना ने महाशिव रात्रि पर बददी शहर में 1100 लोगों को त्रिवेणी संगम प्रयागराज से लाए गए पवित्र जल को वितरित किया। हिंदू संगठन का मानना था कि बददी में बहुत सारे लोग किसी न किसी कारण से महाकुंभ नगरी प्रयागराज जाने से रहे गए थे। उन्ही के स्नान के लिए शहर का प्रमुख सामाजिक व धार्मिक संगठन श्रीराम सेना आगे आया है। संगठन के प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व सह-संयोजक संदीप सचदेवा ने बताया कि उन्होने अपने प्रयागराज दौने के दौरान स्वयं तो स्नान किया ही साथ में बददी के अन्य लोगों के बारे में भी गंभीरता से सोचा कि जो लोग इस जल से स्नान करने से वंचित रह गए उनका क्या किया जाए। मुख्य वक्ता डा. श्रीकांत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हिंदू धर्म में सिर्फ अपना व अपने परिवार के बारे मे सोचने वाले ही बडे नहीं होते बल्कि असली साधक वो है जो दूसरे के बारे में निस्वार्थ सोचे।

इसी के तहत श्रीराम सेना के पदाधिकारी अपनी गाडियों में वापिसी में भारी मात्रा में जल लेकर लौटे जिससे साबित होता है कि भारतीय समाज सबके बारे में सोचता है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक महेश कुमार कौशल जिनकी अध्यक्षता में 1100 लोगों को 100-100 मिलीलीटर जल शीशीयों में डाल कर वितरित किया गया ने कहा कि हिंदू समाज प्रारंभ से ही सनातन धर्म को सर्वोपरि मानते हुए सर्वें भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया के सिद्वांत पर चलता है जिसका अर्थ है कि सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दु:ख का भागी न बनना पड़े।

सबसे पहले पैर धोए सफाई कर्मियों के-
प्रांत संयोजक राजेश जिंदल व सह-संयोजक डा. संदीप कुमार सचदेवा कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम बददी शहर को साफ करने वाले सफाई कर्मचारियों यानि स्वच्छता प्रहरियों पैर धोए। उसके बाद सेवा बस्तियों के जरुरतमंदों के पैर धोकर पवित्र त्रिवेणी संगम जल वितरण की प्रक्रिया सिटी स्कवेयर कांपलेक्स में की गई। राजेश जिंदल ने कहा कि आगामी समय भी धर्म व सनातन से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में जिला संघ चालक महेश कुमार कौशल, हरिओम योगा सोसाईटी अध्यक्ष डा श्रीकांत शर्मा, गिरीवर सिंह, आर्य समाज अध्यक्ष हर्ष आर्य, नगर कार्यवाह राहुल कुमार, भाजपा नेता विधि चंद राणा, नरेंद्र दीपा, चंदन सिंह ठाकुर, गुरदेव संडोली, गुरबचन, अंकित परमार जौनपुरी, गुरप्रीत सिंह, हरीश शर्मा, रोड सेफटी क्लब उपाध्यक्ष मोहन सिंह कुंडलस, फेस तीन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अंकुश चौहान, सन्नी जिंदल, लालबाबू यादव, गूंजन जिंदल सहित कई स्वयंसेवी व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।