मनोरंजन: शादी होने के बाद हिना खान काम पर लग चुकी हैं। इन दिनों वह कलर्स टीवी के रिएलिटी शो पति-पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। दोनों की कैमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है। बीते दिन प्रीमियर डे पर कुछ कपल्स ने अपनी लव स्टोरी बताई तो कुछ ने एक-दूसरे के साथ अपने रिश्ते की गहराई का सीक्रेट रिवील किया। ऐसे में हिना खान और रॉकी ने अपनी जिंदगी के सबसे ज्यादा चैलेंजिंग फेस के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान रॉकी ने उन्हें बहुत ज्यादा सपोर्ट किया था। पति रॉकी के बारे में बात करते दौरान हिना इमोशनल भी हो गई।
पिता की जगह अगर किसी को देख सकूं तो
हिना ने कहा कि – ‘अपने पिता की जगह अगर मैं किसी इंसान को देख सकती हूं तो वो रॉकी है। पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी मुश्किल भरा रहा है। कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन रॉकी ने हर सिचुएशन में मेरा साथ दिया। मुझे वो पल याद है जब रॉकी ने अपने पूरे परिवार को एक साथ बैठाकर उन्हें ये समझाया था कि उनकी पहली प्रायोरिटी मैं हूं मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात है। हिना ने कहा कि उनका ध्यान रखने के चक्कर में रॉकी खुद की सेहत को नजरअंदाज करने लगे थे’।
उन्होंने कहा कि – ‘जब मुश्किलें आती है तो लोग आपका साथ छोड़ देते हैं लेकिन रॉकी ने मेरा साथ दिया अपनी जिंदगी को मेरे नाम कर दिया’। आपको बता दें कि हिना खान ने 10 साल की डेटिंग के बाद जून 2025 में रॉकी जायसवाल संग सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी की अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए तस्वीरें शेयर करके की थी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि कपल इन दिनों पति-पत्नी और पंगा शो में दिख रहे हैं। इस शो में फैंस को उनके बीच का प्यार देखने को मिलेगा। इसके अलावा भी शो में कई और कपल्स भी हैं। रुबिना दिल्लैक अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी देबिना बेनर्जी, सुदेश लहरी ममता लहरी, स्वरा भास्कर फहाद अहमद, गीता फोगाट पवन कुमार, मिलींद चंदवानी अवीका गौर जैसे कपल भी शो में दिखने वाले हैं।