बंगाणा के डूमखर के क्रिकेट मैदान में देशभर के 15 राज्यों की टीमें ले रही हैं भाग
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल स्थित डुमखर मैदान में चल रही सीनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन कुटलैहड़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राज्य कांग्रेस सचिव देसराज मोदगिल ने मुख्यातिथि शिरकत की। समाजसेवी देसराज मोदगिल ने युवाओं के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं को नशे की लत से बचाना एक बड़ी सामाजिक चुनौती बन गई है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में यदि कोई प्रभावी, सकारात्मक और स्थायी समाधान है, तो वह है खेलों को बढ़ावा देना।
उन्होंने कहा कि खेल न केवल युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, बल्कि उनमें अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास जैसे जीवन मूल्यों का भी विकास करते हैं। वहीं प्रतियोगिता के तीसरे दिन सीनियर लड़कों का पहला मैच उत्तराखंड और पंजाब के बीच में हुआ। जिसमें उत्तराखंड ने पंजाब को 24 रनों से मात दी, दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मध्य हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराया, तीसरा मैच हिमाचल और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के मध्य हुआ, जिसमें महाराष्ट्र ने हिमाचल को हराया।
इस चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से महिला और पुरुष टीमें भाग ले रही हैं, जो खेल के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाता है। इस आयोजन को सफल बनाने में हैमर बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, हिमाचल हैमर बॉल समिति और स्थानीय प्रशासन की विशेष भूमिका रह रही है। आयोजकों ने बताया कि जिला प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग से यह आयोजन सुचारु रूप से चल रहा है। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भारी मौजूदगी इस खेल के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है। समारोह के दौरान कई गणमान्य जिनमें राष्ट्रीय सचिव मनीष श्रीवास्तव, टेक्निकल बोर्ड के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, जगदीश सहोता, महासचिव विजयपाल, रागिनी, नरेश कुमार, सुमित समेत अन्य प्रमुख मौजूद रहे।