शिमलाः हिमाचल प्रदेश कैंसर के मामलों में देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इस बीच हिमाचल सरकार कैंसर से ग्रसित मरीजों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सभी मरीजों को मुफ्त इलाज देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कैंसर से ग्रसित मरीजों को मुफ्त दवाइयां प्रदान की जाएंगी और इलाज भी निःशुल्क किया जाएगा। कैंसर के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा विभिन्न सरकारी अस्पतालों में प्रदान की जाएगी। कैंसर के मरीजों को उनके उपचार के लिए 42 दवाइयां मुफ्त प्रदान करेगी। इन दवाइयों को राज्य की अनिवार्य दवा सूची में शामिल किया गया है और इनमें कैंसर उपचार के लिए प्रयुक्त होने वाला ट्रासटूजूम्ब टीका भी शामिल है। जिसकी कीमत लगभग 40 हजार रुपये होती है। ब्रैस्ट कैंसर के मरीज को इलाज के लिए वर्ष में ऐसे 18 टीकों की आवश्यकता होती है। इस टीके को उपलब्ध करवाने के लिए प्रत्येक मरीज पर प्रदेश सरकार लगभग सात लाख रुपये व्यय करेगी। ये दवाइयां सरकारी अस्पतालों में लोगों के घर-द्वार के समीप उपलब्ध करवाई जाएंगी।