हत्या या आत्महत्या,टाहलीबाल में रोष प्रदर्शन

हत्या या आत्महत्या,टाहलीबाल में रोष प्रदर्शन हत्या या आत्महत्या,टाहलीबाल में रोष प्रदर्शन

फंदे से लटका मिला था गुरिंदर का शव 

ऊना/ सुशील पंडित : जिला ऊना के विधानसभा क्षेत्र हरोली औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में महर्षि बाल्मीकि यूथ एकता महासभा अध्यक्ष ने गुरिंदर के परिजनों सहित टाहलीवाल चौंक पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि जून माह 2024 में गुरिंदर सिंह निवासी गोंदपुर जयचंद में अपने घर के पास फंदे पर झूलती हुई पाई गई थी। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई परन्तु गुरिंदर के माता पिता द्वारा इसे हत्या माना जा रहा है व आरोपियों को पकड़ने क़ी मांग क़ी जा रही है।

पुलिस द्वारा आरोपियों को न पकड़े जाने के विरोध में महर्षि बाल्मीकि यूथ एकता महासभा अध्यक्ष अमित दोधी व मृतक के परिवारजनों द्वारा रोष प्रदर्शन किया गया। और पुलिस से न्याय की मांग की,इस दौरान पुलिस प्रशासन मौक़े पर मौजूद रहा। वहीं महासभा ने एक मांग पत्र डीएसपी हरोली मोहन रावत को सौंपा, जिसमें इस केस की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग की गई।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *