- Advertisement -
spot_imgspot_img
HomeHimachal आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं बाल विकास परियोजना अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

ऊना सुशील पंडित :सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत समेकित बाल विकास परियोजना ऊना के तहत पंचायत घर फतेहपुर में “सशक्त महिला योजना ” के अंतर्गत खंड स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह दयाल ने की । इस शिविर में उपमंडल अधिकारी ऊना विश्वमोहन देव चौहान बतौर मुख्य अतिथि तथा ज़िला कार्यक्रम अधिकारी नरेंदर कुमार व अध्यक्ष ब्लाक समिति ऊना जशपाल सिंह बतौर  विशिष्ट अतिथि उपस्थित हुए |

शनिवार को आयोजित शिविर में ज़िला कार्यक्रम अधिकारी नरेंदर कुमार ने महिलाओं को वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आजकल ऑनलाइन फ्रॉड बहुत ज्यादा हो रहा है इसलिए कभी भी अपने बैंक के खाते से संबंधित जानकारी को किसी से भी शेयर न करें I  पुलिस विभाग से कांस्टेबल दविंदर जसवाल ने बताया कि अगर किसी महिला के साथ किसी प्रकार की हिंसा अथवा दुर्व्यवहार किया जाता है तो पीड़ित महिला पुलिस स्टेशन में फोन पर जानकारी दे सकती है या महिला पुलिस थाना में आकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है I

इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 112 भी जारी किया है  जिस पर महिलाएं फोन करके भी शिकायत कर सकती हैं I वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश ऐरी ने सशक्त महिला केंद्र से आई महिलाओं को बताया कि महिलाओं का शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है इससे पहले महिलाओं को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी लेकिन वर्तमान में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है I अगर किसी भी महिला के साथ कोई हिंसा या दुर्व्यवहार होता है तो वह मुफ़्त कानूनी सहायता ले सकती हैं I उन्होंने कहा कि सशक्त महिला योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जाता है l

उपमंडल अधिकारी ऊना विश्वमोहन देव चौहान  ने अपने संबोधन में कहा कि समय-समय पर गर्भवती, धात्री एवं नवजात शिशु का हेल्थ चेकअप करवाना अति आवश्यक है तथा उनका समय पर वैक्सीनेशन व टीकाकरण भी करवाया जाना आवश्यक है । इन लाभार्थियों को संतुलित पौष्टिक आहार लेना चाहिए, आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट के साथ-साथ मिनरल्स युक्त, कैल्शियम, आयरन युक्त आहार लेना चाहिए तथा कुपोषित और अल्प कुपोषित बच्चों की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और उन्हें किसी विशेषज्ञ डॉक्टर व डाइटिशियन से परामर्श करके  उचित उपचार करवाने के साथ-साथ पौष्टिक आहार देकर उसके स्वास्थ्य में सुधार किया जा सकता है | उन्होंने महिलायों को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरूक करवाया | रोल प्ले में रीटा एंड टीम ने महिलायों को महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनायो तथा  महिलायो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया I 

 बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप दयाल ने घरेलू हिंसा अधिनियम,पोषण अभियान ,बेटी है अनमोल योजना,  मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना ,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना ,मुख्यमंत्री शगुन योजना ,मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर आदि योजनाओं बारे में महिलाओं को जागरूक किया I  शिविर में ऊना ब्लाक की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्तायो को पोषण अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया I इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत नरिन्द्रा देवी , उपप्रधान  कुलविंदर सिंह , ब्लाक समिति सदस्य महेन्द्र छिब्बर , महिला मंडल के सदस्य, सांख्यिकीय सहायक संजय कुमार, पर्यवेक्षक मीनू वाला, कुलबीर कौर, सुमन लता, सुमन बाला, नानकी देवी, नरेश देवी, कंचन देवी, आशा देवी, वीना रानी, संतोष कुमारी पोषण ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुरमुख सिंह , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  व अन्य महिलाएं उपस्थित रही |

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page