ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना पुलिस चौकी शहर ऊना के हैड कांस्टेबल अनिल कुमार अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो रामपुर रोड नीलाघाट में विकास साम्वर पुत्र चमन लाल निवासी नीलाघाट ऊना के कब्जे से 810/- रूपये के करंसी नोट व पर्ची दडा सट्टा बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध गैंबलिंग एक्ट के तहत थाना सदर ऊना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।