बद्दी/सचिन बैंसल : बद्दी में तनाव फ्री जीवन जीने के लिए अब ट्राईसीटि अथवा चंडीगढ़ का रूख नहीं करना पडेगा क्योंकि हाउसिंग बोर्ड बद्दी में लग्जरी मन्नत सैलन एंड मसाज पार्लर खुल गया है। जहां बडे शहरों की तर्ज पर तनाव मुक्त जीवन के लिए भिन्न भिन्न प्रकार की मालिश चिकित्सा उपलब्ध होंगी। संचालिका मधु ने जानकारी देते हुए बताया कि दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने कार्य में इतने व्यस्त रहते हैं कि हमें अपने लिए समय ही नहीं रहता।
ऐसे लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए मालिश चिकित्सा बहुत कारगर है। जो शरीर को तनावमुक्त बनाती है, जोड़ों के दर्द को कम करती है। बार बार बिमार होने से बच सकते हैं। इसके इलावा महिलाओं की अनेक प्रकार की समस्याओं का समाधान मालिश चिकित्सा द्वारा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो लोग चंडीगढ़ इन सुविधाओं के लिए जाते है अब हाउसिंग हिमंडा काम्पलेक्स बद्दी मन्नत सलूल व मसाज पार्लर एक बार अवश्य भ्रमण करें और अंतर महसूस करें ।