- Advertisement -
HomeHimachalHimachal News: ऊना में अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह शुरू

Himachal News: ऊना में अग्निशमन सुरक्षा सेवा सप्ताह शुरू

ऊना/ सुशील पंडित:  आग से होने वाले नुकसान को कम करने और अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए मकसद से 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। आदेशक गृह रक्षा, 12वीं वाहिनी ऊना विकास सकलानी ने जानकारी दी कि इस वर्ष अग्निशमन सेवा सप्ताह का विषय एकजूट हो, अग्नि सुरक्षित भारत को प्रज्वलित करें रहेगा।

इस दौरान स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के लिए निबंध और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता के लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण लिंक https://forms,gle/M55oune2Rfp6YX6s5     और https://docs.google.com/forms/forms/d/e/1FAIpQLSdij8KuS2CRgh572v-7rBQBGbWZVEC9YVOIFJ-5VeSQSoqsCA/viewform?usp=header  पर निबंध और पोस्टर अपलोड करके भाग ले सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण  और प्रविष्टियां 16 अप्रैल सायं 5 बजे तक प्राप्त की जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 51,00 रूपये, द्वितीय 3,100 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार 1100 प्रदान किए जाएंगे तथा 18 अप्रैल को राज्य स्तर पर विजेता का चयन किया जाएगा।

विकास सकलानी ने बताया कि अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल 1944 को मुंबई में डॉक विस्फोट के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बहादुर अग्निशामकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उन्होंने ऊना जिला के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के प्रबंधकों से बच्चों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाने की अपील की है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page