ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के अंतर्गत आते गांव बरनोह में किसी अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी जिसमें राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान राम पाल पुत्र रत्न चंद, निवासी लोअर कोटला कलां के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली, जब राहगीरों ने सड़क किनारे एक शव देखा और तुरंत सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ऊना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस को अज्ञात वाहन के टूटे हुए पार्ट्स, साथ ही एक थैला, चप्पलें और कपड़े भी बरामद हुए हैं।पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान की। पुलिस ने मृतक राम पाल के परिजनों को सूचित कर दिया है।
वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। साथ ही आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। ताकि वाहन की पहचान की जा सके।